भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार भोपाल आ रहे हैं. सिंधिया कल राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. सिंधिया दोपहर तकरीबन 2 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे और 4 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
बीजेपी के होने के बाद महाराज पहली बार आज पहुंचेगे भोपाल, ये है पूरा शेड्यूल - भोपाल न्यूज
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में कल राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके लिए वे दो दिन भोपाल में रुकेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचेंगे भोपाल
सिंधिया के समर्थकों ने भोपाल में भव्य स्वागत की तैयारी की है. राजा भोज एयरपोर्ट से रैली के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना होंगे. शाम 4.40 बजे सिंधिया बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. राजमाता विजयाराजे सिंधिया और अपने पिता माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सिंधिया बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.
सिंधिया खेमे के जिन विधायकों ने बेंगलुरू से अपने इस्तीफे नहीं दिए हैं, वो भी आज भोपाल पहुंचेंगे.
Last Updated : Mar 12, 2020, 9:37 AM IST