भोपाल| लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रही है. लेकिन कांग्रेस बीजेपी के बयानों को अनसुना कर रही है. प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का मानना है कि हम किसी पर पलटवार नहीं करते हैं क्योंकि हम गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं. वहीं प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि बीजेपी के द्वारा दिए जा रहे बयानों की कांग्रेस पार्टी निंदा कर रही है.
मुख्यमंत्री निवास पर हुई विधायक दल की बैठक से बाहर आए प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि सीएम कमलनाथ को विधायकों के द्वारा अपनी-अपनी राय दी गई है. उससे प्रदेश का ही भला होने वाला है. इसके आगे तरुण भनोट ने कहा कि सरकार कहां गिरने वाली है हमें तो नहीं पता क्योंकि हम पूरी मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत के आधार पर सरकार चला रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के जवाब में मंत्री भनोट ने कहा कि हार के बाद ही जीत है. हम लोग कभी भी किसी पर राजनीतिक रूप से पलट वार नहीं करते हैं क्योंकि हम गांधीवादी विचारधारा पर विश्वास करते हैं और हमें मध्य प्रदेश की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर भेजा है.