मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्रियों का बीजेपी पर पलटवार, कहा- हम गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं - lok sabha election 2019

भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर हुई विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और तरुण भनोट ने बीजेपी पर जमकर पलटवार किया है.

कमलनाथ के मंत्रियों का बीजेपी पर पलटवार

By

Published : May 26, 2019, 11:15 PM IST

भोपाल| लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रही है. लेकिन कांग्रेस बीजेपी के बयानों को अनसुना कर रही है. प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का मानना है कि हम किसी पर पलटवार नहीं करते हैं क्योंकि हम गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं. वहीं प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि बीजेपी के द्वारा दिए जा रहे बयानों की कांग्रेस पार्टी निंदा कर रही है.

मुख्यमंत्री निवास पर हुई विधायक दल की बैठक से बाहर आए प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि सीएम कमलनाथ को विधायकों के द्वारा अपनी-अपनी राय दी गई है. उससे प्रदेश का ही भला होने वाला है. इसके आगे तरुण भनोट ने कहा कि सरकार कहां गिरने वाली है हमें तो नहीं पता क्योंकि हम पूरी मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत के आधार पर सरकार चला रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार के जवाब में मंत्री भनोट ने कहा कि हार के बाद ही जीत है. हम लोग कभी भी किसी पर राजनीतिक रूप से पलट वार नहीं करते हैं क्योंकि हम गांधीवादी विचारधारा पर विश्वास करते हैं और हमें मध्य प्रदेश की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर भेजा है.

कमलनाथ के मंत्रियों का बीजेपी पर पलटवार

जीतू पटवारी ने कहा बीजेपी भ्रमित कर रही है

लोकसभा चुनाव विभिन्न पहलुओं और मुद्दों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विधायकों से बातचीत की है. बैठक से बाहर निकले प्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री निवास पर सभी विधायकों की सकारात्मक बैठक संपन्न हुई है. सभी विधायकों के साथ लोकसभा चुनाव में जो हार का सामना करना पड़ा है उसे लेकर भी बातचीत की गई है. लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी रोज बयान दे रही है कि सरकार खतरे में है. उसे सभी ने एकमत से खारिज करते हुए सर्वसम्मति से कमलनाथ के नेतृत्व में प्रस्ताव पास किया है और सभी विधायक कांग्रेस सरकार के साथ हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि ये उन लोगों पर एक तमाचा है जिन लोगों ने अधिकारियों और मीडिया को काफी दिनों से भ्रमित करने का प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details