मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सियासी बवाल, जयवर्धन सिंह ने बताया शहीद हेमंत करकरे का अपमान - साध्वी प्रज्ञा

जयवर्धन सिंह ने शहीद हेमंत पर की गई टिप्पणी को शहीद का अपमान बताया है. उन्होंने कहा ये उन सभी सैनिकों और शहीदों का अपमान है, जो देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते हैं.

जयवर्धन सिंह ने बताया शहीद हेमंत करकरे का अपमान

By

Published : Apr 19, 2019, 7:28 PM IST

भोपाल। भोपाल से बीजेपी की उम्‍मीदवार साध्‍वी प्रज्ञा के बयान पर सियासी गलियारों में बबाल मचा हुआ है. मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी की निंदा की है.

जयवर्धन सिंह ने बताया शहीद हेमंत करकरे का अपमान

जयवर्धन सिंह ने कहा कि शहीद हेमंत पर की गई टिप्पणी निंदनीय है. ये उन सभी सैनिकों और शहीदों का अपमान है, जो देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर देते हैं. उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा का ये बयान उन आईपीएस अधिकारियों का भी अपमान है जो देश की सेवा करते हैं.

प्रज्ञा ठाकुर ने सभा में दौरान कहा था कि हेमंत करकरे उनके श्राप के कारण आतंकियों के हाथों मारे गए थे. तब से ही इस बयान पर कांग्रेस से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक बीजेपी की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details