मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सदन में 'विजय' और 'विश्वास' की 'जंग' : मेडिकल काॅलेज पर नोंकझोंक

महेश्वर मेडिकल कॉलेज को लेकर इन दिनों प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है. पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने विधानसभा में महेश्वर मेडिकल कॉलेज का मुद्दा उठाया है, जिस पर मंत्री विश्वास सारंग ने जवाब देते हुए पूर्व मंत्री पर ही आरोप लगा दिया.

ASSEMBLY
विधानसभा

By

Published : Mar 4, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 10:40 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर राजनीति चल रही है. पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर मेडिकल कॉलेज को मंजूरी न दिए जाने का आरोप लगाया है. उधर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि चुनाव में बीजेपी फायदा न ले सके, इस कारण तत्कालीन मंत्री ने कॉलेज के लिए तय समय में एमओयू नहीं किया.

विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व मंत्री

मेडिकल कॉलेज को लेकर पॉलिटिक्स

पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है, लेकिन इस सूची में से राजनीतिक विद्वेश के चलते महेश्वर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय केन्द्र सरकार को 11 मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव भेजे गए थे. महेश्वर कॉलेज के लिए लिए मंजूरी मिल गई थी. इसके लिए 20 मार्च को एमओयू भी किया जाना था, लेकिन तभी राजनीतिक उठापठक के बाद कांग्रेस की सरकार चली गई थी. इसके बाद बीजेपी सरकार ने इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.

अजीब घोटाला है! टॉप 10 में सभी एक ही कॉलेज के छात्र

मंत्री विश्वास बोले कांग्रेस ने तय समय में नहीं किया एमओयू

उधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन मंत्री ने तय समय में एमओयू नहीं किया, क्योंकि तत्कालीन मंत्री सोचती थीं कि बीजेपी इसका चुनावी फायदा उठा सकती है. उन्होंने कहा कि अब युक्तियुक्त करण के तहत महेश्वर में मेडिकल कॉलेज खोले जाने पर विचार किया जाएगा. इस मुदृदे को लेकर सदन में दोनों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई.

Last Updated : Mar 4, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details