भोपाल। मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर राजनीति चल रही है. पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर मेडिकल कॉलेज को मंजूरी न दिए जाने का आरोप लगाया है. उधर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि चुनाव में बीजेपी फायदा न ले सके, इस कारण तत्कालीन मंत्री ने कॉलेज के लिए तय समय में एमओयू नहीं किया.
मेडिकल कॉलेज को लेकर पॉलिटिक्स
पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है, लेकिन इस सूची में से राजनीतिक विद्वेश के चलते महेश्वर में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय केन्द्र सरकार को 11 मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव भेजे गए थे. महेश्वर कॉलेज के लिए लिए मंजूरी मिल गई थी. इसके लिए 20 मार्च को एमओयू भी किया जाना था, लेकिन तभी राजनीतिक उठापठक के बाद कांग्रेस की सरकार चली गई थी. इसके बाद बीजेपी सरकार ने इसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.