भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत की गई थी. इस हेल्पलाइन को उन छात्रों के लिए बनाया गया था, जिन्हें परीक्षा के समय मानसिक तनाव या परीक्षा संबंधी जानकारी मिलने के लिए छात्रों के लिए उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत की थी. इस हेल्पलाइन को जारी रखते हुए इस पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ले सकता है.
देश भर में कोरोना वायरस के चलते फिलहाल लॉकडाउन है, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई हैं, लेकिन उमंग हेल्पलाइन जारी रखी गई है. जिससे छात्र छुट्टी के समय अगर किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो उमंग हेल्पलाइन पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.