मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों के लिए बनी उमंग हेल्पलाइन बता रही कोरोना वायरस की 'काट'

बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए उमंग हेल्पलाइन बनाई गई थी, जिसका इस्तेमाल अब कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देने के लिए किया जा रहा है.

Information related to Rona virus will also be given on the Umang helpline
लोक शिक्षण संचलनालय

By

Published : Mar 26, 2020, 3:15 PM IST

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत की गई थी. इस हेल्पलाइन को उन छात्रों के लिए बनाया गया था, जिन्हें परीक्षा के समय मानसिक तनाव या परीक्षा संबंधी जानकारी मिलने के लिए छात्रों के लिए उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत की थी. इस हेल्पलाइन को जारी रखते हुए इस पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ले सकता है.

जारी रहेगी उमंग हेल्पलाइन

देश भर में कोरोना वायरस के चलते फिलहाल लॉकडाउन है, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी निरस्त कर दी गई हैं, लेकिन उमंग हेल्पलाइन जारी रखी गई है. जिससे छात्र छुट्टी के समय अगर किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो उमंग हेल्पलाइन पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

खास बात ये है कि अब हेल्पलाइन पर कोई भी व्यक्ति फोन कर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी भी ले सकता है, अगर किसी को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेनी है तो वे उमंग हेल्पलाइन पर फोन कर काउंसलर से इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

कोरोना के चलते सरकारी विभाग भी बंद हैं, ऐसे में उमंग हेल्पलाइन जो लोक शिक्षण संचनालय में संचालित की जा रही थी. अब काउंसलर घर बैठकर लोगों की काउंसलिंग करेंगे. उमंग हेल्प लाइन जारी रखी गई है. लेकिन जो काउंसलर हैं, वह घर में बैठकर फोन कॉल्स पर छात्रों से और लोगों से संपर्क कर उनकी काउंसलिंग करेंगे.

उमंग हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर 14425 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details