भोपाल।राजधानी भोपाल में शुक्रवार से भारतीय सिल्क एक्सपो 2020 की शुरुआत हुई है. जिसमें भारतीय पारंपरिक साड़ी, दुप्पटे और सूट की कई तरह की वैरायटी यहां देखने को मिली. इस मेले में कई प्रदेशों से हस्तशिल्प कारीगर, बुनकर अपनी हाथों से बनाई साड़ियों को लेकर शामिल हुए हैं.
सिल्क एक्सपो 2020 की हुई शुरूआत, कांजीवरम की खास वैरायटी मिलेगी देखने - भोपाल न्यूज
भोपाल में भारतीय सिल्क एक्स-पो 2020 की शुरूआत हुई है. इस एक्सपो में देशभर के 12 राज्यों के बुनकर शामिल होने आए हैं.
इस आयोजन के बारे में भारतीय हस्तशिल्प विकास समिति के प्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि इस एक्सपो में हस्त कारीगर, बुनकर आये हैं. जो अपने हाथों से बनाए गए कपड़े, साड़ी, दुप्पटे सीधे ग्राहक को बेच सकते हैं. इसे आयोजित करने के पीछे हमारा यही उद्देश्य है की बुनकर सीधे अपनी कारीगरी ग्राहक तक पहुंचा सकें.
शादियों के सीजन को देखते हुए यहां खास वैरायटी लायी गयी हैं. खासतौर से कांजीवरम सिल्क की वैरायटी आकर्षण का केंद्र है. इस एक्सपो में भारत के 12 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल,असम और जम्मू कश्मीर से बुनकर आए हुए हैं. यह एक्सपो भोपाल के रविन्द्र नगर कम्युनिटी हॉल में 2 फरवरी तक चलेगा.