भोपाल| आचार संहिता हटने के बाद तबादलों का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है.
राजेश कुमार कॉल (2007) संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, भोपाल और पदेन उपसचिव मध्यप्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए ) को स्थाई रूप से अगले आदेश तक बुरहानपुर कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है.
संदीप यादव (2000) अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, भोपाल और पदेन सचिव मध्य प्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग से सेवाएं वापस लेते हुए इन्हें स्थाई रूप से अगले आदेश तक स्थानापन्न आयुक्त पंचायत राज मध्यप्रदेश भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है.
वहीं संदीप यादव भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर उर्मिला सुरेंद्र शुक्ला को भारतीय प्रशासनिक सेवा( 2008 ) संचालक पंचायत राज्य मध्यप्रदेश भोपाल और संचालक जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) भोपाल और पदेन उपसचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को केवल संचालक पंचायत राज मध्य प्रदेश और पदेन उपसचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रभार से मुक्त किया गया है.