मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हवाओं ने बदला रुख, राजधानी में मौसम का बदला मिजाज़ - उत्तरी पूर्वी हवा

भोपाल में उत्तरी-पूर्वी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से ठंड भी बढ़ गई है. यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

राजधानी में ठंड का आगाज

By

Published : Oct 26, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 11:49 AM IST

भोपाल। बीती शाम राजधानी में तेज हवाओं का दौर काफी देर तक चलता रहा, इससे राजधानी में ठंड बढ़ गई है. करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तर-पूर्वी हवाओं ने मौसम को काफी सर्द बना दिया है. फिलहाल लोग इस सुहाने मौसम को जमकर एंजॉय कर रहे हैं.

राजधानी में ठंड का आगाज

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने सिस्टम का असर कम होने से अब बादल छंट रहे हैं और वातावरण में नमी भी कम हो रही है. दूसरी ओर हवाओं की दिशा उत्तरी पूर्वी होने से सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

वहीं हवाएं 10 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की बजाए 14 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. यही वजह है कि तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. तापमान में 1.6 डिग्री की कमी हुई है और यह 27.7 डिग्री पर पहुंच गया है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details