भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश रुकने के आसार नहीं दिख रहे हैं. अरब सागर में बना हुआ चक्रवाती तूफान 'महा' का असर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. मौसम की ऐसी स्थिति 8-9 नवम्बर तक देखने को मिलेगी.
प्रदेश में तूफान 'महा' का असर, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना - weather news
अरब सागर में बना हुआ चक्रवाती तूफान 'महा' का असर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के बाद प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश खास तौर पर ग्वालियर, चंबल, भोपाल, उज्जैन,इंदौर,जबलपुर और सागर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. इसके साथ ही अगले 24 घण्टों के बाद कहीं- कहीं तेज बारिश की भी संभावना हैं.
चक्रवाती तूफान 'महा' 5 घंटे के अंदर सेवियर साइक्लोनिक स्ट्रोम में बदलने वाला है,जो कि गुजरात से होते हुए मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा. इसके साथ ही अधिकतम तापमान भी गिर सकता है जबकि न्यूनतम तापमान अभी कम नहीं होगा. वहीं राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में शनिवार से ही बादल छाए हुए हैं और रविवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई है.