भोपाल। राजधानी के छोटे तालाब के खटलापुर घाट में हुए हादसे के बाद प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है. नवरात्रि के पर्व को देखते हुए आईजी योगेश देशमुख ने सभी आला अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के कार्यों का जायजा लिया.
आईजी योगेश देशमुख ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश - Khatalpur Ghat
नवरात्रि के पर्व को देखते हुए आईजी योगेश देशमुख ने सभी आला अधिकारियों के साथ कंट्रोल रूम में बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के कार्यों का जायजा लिया.
आईजी योगेश देशमुख ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
आईजी योगेश देशमुख ने सभी आला अधिकारियों को राजधानी में लॉ एंड आर्डर सुधारने और तालाबों की कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं. जिससे कि किसी भी तरह की अनहोनी न होने पाए. उन्होंने सड़क से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हटाने के भी निर्देश दिए. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था पर जोर देते हुए उसे अन्य रूटों को डायवर्ट कर राजधानी में व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.