मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार वन्य जीव प्राणियों का हो रहा शिकार, तेंदुए का शव जंगल से बरामद - उड़नदस्ता प्रभारी आरके चतुर्वेदी

राजधानी भोपाल में लगातार वन्य प्राणियों के शिकार हो रहे हैं. इसी क्रम में वन विभाग की टीम ने मरी हुई तेंदुआ मादा को गुराडिया के जंगल से बरामद किया है.

Dead leopard female recovered
मरी हुई तेंदुआ मादा बरामद

By

Published : Jan 12, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 7:04 PM IST

भोपाल। वन क्षेत्रों से लगातार वन्य प्राणियों के शिकार का मामला सामने आ रहा है. इसी कड़ी में रात को वन विभाग की टीम ने मरी हुई तेंदुआ मादा को ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के गुराडिया के जंगल से बरामद किया था. वहीं टीम ने आरोपियों की तलाश में गूनगा थाना क्षेत्र पहुंची, जहां पर उन्होंने मकानों पर छापामार कार्रवाई की है.

तेंदुए का शव जंगल से बरामद

वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जंगली सूअर के 30 किलो मांस बरामद किया है, लेकिन सभी पारदी घर छोड़कर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने मामला दर्ज कर वन क्षेत्र बेरसिया को सौंप दिया है. लोगों ने बताया कि तेंदुएं को गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं उड़नदस्ता प्रभारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि तेंदुए का शिकार भाला मारकर किया गया है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को बरामद कर जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details