मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहीदों के सम्मान में 1760 किमी बाइक रैली, सूबे के 33 जवानों को गृहमंत्री ने किया रवाना - Bhopal News

मध्य प्रदेश के 33 जवान शहीदों के सम्मान में 1760 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जवानों की यात्रा को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शौर्य स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

In honor of martyrs 33 soldiers bike rally bhopal
शहीदों के सम्मान में 1760 किमी बाइक रैली

By

Published : Oct 22, 2021, 2:43 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के 33 जवान शहीदों के सम्मान में 1760 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इस दौरान जवान विभिन्न स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर जवानों की यात्रा को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शौर्य स्मारक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अगले 10 दिनों में यह जवान 1760 किलोमीटर की यात्रा कर 31 अक्टूबर को फिर से भोपाल लौटेंगे. इस मौके पर डीआईजी विवेक जौहरी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

शहीदों की शहादत का सम्मान हो- नरोत्तम मिश्रा

आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शहीदों के सम्मान में बाइक रैली को रवाना किया. इस दौरान गृहमंत्री ने राष्ट्रीय एकता के प्रणेता व देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. बाइक रैली के जवानों का जोश बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जवान प्रदेश के समस्त स्थानों पर जाकर शहीद जवानों की शहादत को नमन करें और भारत माता के नारों से इलोकों को गुंजायमान करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को शहीदों की शहादत का अभिमान हो. इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शौर्य स्मारक स्थित अमर ज्योति पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया. बता दें कि देश की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त 2022 को मनायी जायेगी, इसको देखते हुए 75वीं वर्षगांठ से एक साल पहले यानी 15 अगस्त 2021 से देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें देश की अदम्य भावना के उत्सव दिखाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को भी नमन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details