भोपाल।पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर विवाद हुए. भिंड और छतरपुर जिले के कुछ पोलिंग बूथ पर फिर से मतदान होना है. चुनाव के दौरान हिंसा करने वालों से वसूली के विषय में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिर से मतदान कराने का खर्च हिंसा करने वाले लोगों से वसूलने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि पत्थर फेंकने वालों से वसूली के लिए अलग कानून है. भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को कांग्रेस ने खोखला बताया है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यदि भाजपा को अब इस बात के लिए कांग्रेस से प्रमाण पत्र लेना पड़े तो बड़ी दिक्कत वाली बात है. 18 साल में बीजेपी से ज्यादा वोट कांग्रेस नहीं ला पाई, किसी भी चुनाव में.
उदयपुर बार एसोसिएशन के निर्णय का स्वागत :उदयपुर की घटना पर वहां के बार एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कन्हैया के हत्यारों का केस कोई वकील नहीं लड़ेगा, गृहमंत्री ने इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के अपराध करने वालों के खिलाफ जब लोग जागृत होते हैं तो इस तरह के निर्णय सामने आते हैं.
तीसरे दल की एमपी में कोई जगह नहीं :गृह मंत्री ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा था पर कांग्रेस ने जोड़-तोड़ करके सरकार बना ली थी. उपचुनाव में भी उन्होंने दावा किया था कि विधायक दल की अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी और 15 अगस्त को झंडा वही फहराएंगे, उसका क्या हुआ. केजरीवाल के सिंगरौली चुनावी दौरे पर गृह मंत्री ने कहा कि स्वागत है पर तीसरे दल को मध्यप्रदेश में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मैं भी जाऊंगा.