मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Home minister Narottam Mishra PC: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- राहुल गांधी को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए - संतों का अपमान करना दिग्विजय सिंह का शौक

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महापौर के प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर कोई भी अध्यादेश अभी तक राज्यपाल के पास नहीं भेजा गया. कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें दिग्विजय सिंह भी रहेंगे, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए थी और नाम दे दिया भारत जोड़ो. कांग्रेस लगातार टूट रही है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Rahul Gandhi take out Congress Jodo Yatra) (Insulting saints is hobby of Digvijay Singh)

Home Minister Narottam Mishra statement
राहुल गांधी को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए

By

Published : May 25, 2022, 12:44 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भारत इस समय ऐसे सक्षम हाथों में है, जिसका पूरे विश्व में डंका बज रहा है. कोई एक महीना ऐसा नहीं बीतता, जब किसी न किसी देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भारत नहीं आ रहा हो. ऐसे भारत को जोड़ने की बात कहां से आ गई. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के लिए कहा कि अपनी खीझ ऐसे क्यों निकाल रहे हो. कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालो, वहीं कांग्रेस टूट रही है. दिग्विजय सिंह को कमलनाथ मध्यप्रदेश से दूर करना चाहते थे तो कर दिया. अब सालभर वो उस कांग्रेस जोड़ो यात्रा में ही शामिल रहेंगे.

राहुल गांधी को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए

संतों का अपमान करना दिग्विजय सिंह का शौक :पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ किए जाने पर दिग्विजय सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यह दिग्विजय सिंह वही हैं जो जाकिर नाइक को शांति दूत कहते हैं . संतों को अपमानित करने का कोई भी मौका दिग्विजय सिंह ने कभी छोड़ते. जिस दिन प्रधानमंत्री राम मंदिर का शिलान्यास कर रहे थे, उस दिन उसकी तारीख पर सवाल उठा दिया था. ये उस दिन ज्योतिषी बन गए थे. दिग्विजय सिंह अद्भुत आदमी हैं और नरेंद्र मोदी हिंदू हृदय सम्राट हैं. यदि कोई संत उनकी तारीफ करता है तो इन्हें पीड़ा हो जाती है और यही इनकी पीड़ा है, पूरी कांग्रेस घर में बिठा दी.

साधु के साथ मारपीट करने वाला जेल गया :खंडवा में एक साधु की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर गृह मंत्री ने कहा कि पराजन गांव का यह मामला है, जोकि खंडवा के खालवा थाना क्षेत्र में आता है. लोकल पुलिस ने मुझे बताया कि वह व्यक्ति उनके पास हाथ दिखाने या पत्नी के संबंध में कोई जानकारी लेने गया था. उसके बाद वह जबरदस्ती उन्हें उनके बाल कटवाने सैलून पर ले गया, लेकिन इस पूरे मामले में महाराज द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई. हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सामाजिक काम करते हैं :अक्षय कुमार ने आंगनबाड़ियों के लिए फंड देने और आंगनबाड़ी लोगों को गोद लेने की पहल की है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अक्षय कुमार सामाजिक व रचनात्मक सोच वाले आदमी हैं और निश्चित रूप से उन्होंने आंगनबाड़ियों को गोद लेने की बात कहकर एक संदेश समाज को दिया है. इन सेलिब्रेटियों के अंदर भी आमजन के लिए भाव बहुत पवित्र होता है. इसलिए समाज के बड़े लोगों को भी निकाल कर ऐसे मामलों में सामने आना चाहिए. मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति के दौरे को लेकर गृह मंत्री ने बताया कि माननीय राष्ट्रपति जी भोपाल आ रहे हैं और हमारे जो स्वास्थ्य केंद्र हैं, उनके शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके और भी कार्यक्रम प्रदेश में हैं.

CM Shivraj Meeting: एक्शन मूड में सीएम शिवराज, अधिकारियों को फटकारा, कहा- अवैध शराब बेची जा रही है, आप क्या कर रहे हो ?

कोरना के 50 नए केस :कोरोना के 24 घंटे में प्रदेश में 50 नए मामले सामने आए हैं. 43 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस केवल 296 बचे हैं. प्रदेश में 7325 सैंपल लिए गए हैं. संक्रमण दर हमारी 0.68% है, जबकि रिकवरी दर हमारी 98.7% बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में कोई भी पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं हुआ है. पुलिस का केवल 1 जवान जो जबलपुर में एक्टिव केस में है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 35942लोगों को किया गया है.

(Home Minister Narottam Mishra statement) (Rahul Gandhi take out Congress Jodo Yatra) (Insulting saints is hobby of Digvijay Singh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details