भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भारत इस समय ऐसे सक्षम हाथों में है, जिसका पूरे विश्व में डंका बज रहा है. कोई एक महीना ऐसा नहीं बीतता, जब किसी न किसी देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति भारत नहीं आ रहा हो. ऐसे भारत को जोड़ने की बात कहां से आ गई. उन्होंने कांग्रेस नेताओं के लिए कहा कि अपनी खीझ ऐसे क्यों निकाल रहे हो. कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालो, वहीं कांग्रेस टूट रही है. दिग्विजय सिंह को कमलनाथ मध्यप्रदेश से दूर करना चाहते थे तो कर दिया. अब सालभर वो उस कांग्रेस जोड़ो यात्रा में ही शामिल रहेंगे.
संतों का अपमान करना दिग्विजय सिंह का शौक :पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री की तारीफ किए जाने पर दिग्विजय सिंह ने आपत्ति दर्ज कराई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यह दिग्विजय सिंह वही हैं जो जाकिर नाइक को शांति दूत कहते हैं . संतों को अपमानित करने का कोई भी मौका दिग्विजय सिंह ने कभी छोड़ते. जिस दिन प्रधानमंत्री राम मंदिर का शिलान्यास कर रहे थे, उस दिन उसकी तारीख पर सवाल उठा दिया था. ये उस दिन ज्योतिषी बन गए थे. दिग्विजय सिंह अद्भुत आदमी हैं और नरेंद्र मोदी हिंदू हृदय सम्राट हैं. यदि कोई संत उनकी तारीफ करता है तो इन्हें पीड़ा हो जाती है और यही इनकी पीड़ा है, पूरी कांग्रेस घर में बिठा दी.
साधु के साथ मारपीट करने वाला जेल गया :खंडवा में एक साधु की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर गृह मंत्री ने कहा कि पराजन गांव का यह मामला है, जोकि खंडवा के खालवा थाना क्षेत्र में आता है. लोकल पुलिस ने मुझे बताया कि वह व्यक्ति उनके पास हाथ दिखाने या पत्नी के संबंध में कोई जानकारी लेने गया था. उसके बाद वह जबरदस्ती उन्हें उनके बाल कटवाने सैलून पर ले गया, लेकिन इस पूरे मामले में महाराज द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई. हालांकि जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान लिया और उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.