भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत होगी. मध्यप्रदेश में ओवैसी की एंट्री पर गृह मंत्री ने कहा कि उनका स्वागत है. ओवैसी को यहां की जनता जानती है. ओवैसी विभाजन की राजनीति करते हैं. प्रदेश की जनता मन बना चुकी है भारतीय जनता पार्टी को जिताने का. और बाकी दल कैसे टुकड़े- टुकड़े गैंग के साथ रहते हैं, इसे सब जानते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के वोट तो बचे ही नहीं हैं. राहुल गांधी को ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुला लिया तो कांग्रेस के नेता धरने और आंदोलन पर उतर आए. तीस्ता मामले में दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे विवादित बयान मानता हूं.
पंचायत चुनाव में कांग्रेस के दावे गलत :गृह मंत्री ने पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर कहा बिना सिंबल के थे. इसलिए इस तरह का भ्रम हो रहा है कांग्रेस को कि उनके लोग ज्यादा जीते हैं. वह चाहें तो आमने- सामने बैठ जाएं, हम अपने कार्यकर्ताओं के नाम से बता देंगे कि कितने जीते हैं. यूपी के उपचुनाव पर गृह मंत्री ने कहा कि आजम की जाजम सिमट गई है और पंजाब में मान का मान कम हो गया है. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस का मूल घोषणा पत्र खारिज कर दिया. उस पर भरोसा नहीं रहा तो अब नगरीय चुनाव में क्या घोषणा करेंगे. पहले के वादे किसान कर्ज माफी, युवाओं को बेरोजगार भत्ता 15 महीने की सरकार में दिया नहीं, इस पर क्या भरोसा करेंगे.