भोपाल। पंचायत चुनाव के खिलाफ कांग्रेस के कोर्ट जाने को लेकर की जा रही बयानबाजी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई भी चुनाव कराएं, कांग्रेस हमेशा पहले पलायन की कोशिश करती है. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार (Jyotiraditya Scindia traitor controversy) बताए जाने पर कहा कि जो देश के गद्दार हैं, उन्हें किसी को गद्दार कहने का हक नहीं, यह सब जयचंद की जमात है, जो यह सब कर रही है.
गद्दार कौन राजा या महाराजा! गद्दारी पर फिर आमने-सामने दिग्विजय-सिंधिया
कांग्रेस चुनाव लड़े भागे नहीं
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बीच बड़ी ही कंफ्यूजन की स्थिति है, कोई नेता बोल रहा है कोर्ट जाएंगे तो कोई बोल रहा कोर्ट नहीं जाएंगे. वैसे भी कोई भी चुनाव कराएं तो कांग्रेस हमेशा पहले पलायन की कोशिश करती है. कांग्रेस चुनाव लड़े इससे भाग क्यों रही है. लोकतंत्र में चुनाव एक कसौटी होता है, कांग्रेस जनता के बीच जाकर अपनी विश्वसनीयता बताए. वैसे भी देखा जाए तो चुनाव को लेकर कांग्रेस की एक निर्धारित प्रक्रिया है, पहले वह कहते हैं कि सभी सीटें कांग्रेस जीतेगी, उसके बाद जब वोटिंग होती है तो कांग्रेस आरोप लगाती है कि प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. ईवीएम पर सवाल उठाती है. बाद में जब रिजल्ट आते हैं तो नतीजे वही होते हैं जो पिछले उपचुनाव में हुए.