मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में फर्जी चिटफंड कंपनियों की संपत्ति होगी नीलाम, गृहमंत्री के आदेश

मध्यप्रदेश में चिटफंड कंपनियों की लूट लगातार सामने आ रही है. अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

home-minister-narottam-mishra-gave-instructions-to-officials-for-action-on-chit-fund-companies
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jan 27, 2021, 10:19 PM IST

भोपाल :मध्यप्रदेश में चिटफंड कंपनियां किस कदर हावी है इसकी बानगी हर दिन सामने आ रहे केसों को देखकर लगाया जा सकता है. उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर ये तो कुछ ही नाम हैं जहां चिटफंड कंपनियां लगातार लोगों को ठगने का काम कर रही हैं, इसके अतिरिक्त भी प्रदेशभर से ऐसे केस लगातार सामने आ रहे हैं. अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐसी कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

जबलपुर में कानून व्यवस्था की बैठक में निर्देश

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जबलपुर में कानून व्यवस्था की बैठक में अफसरों को कड़े शब्दों में चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि गरीबों का पैसा हड़पने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनकी अचल संपत्ति को नीलाम करवाया जाए. नीलामी से प्राप्त राशि निवेशकों को उनकी रकम वापस दिलाई जाए.

मध्यप्रदेश में चिटफंड कंपनियों की संपत्ति होगी नीलाम

गृहमंत्री ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि-

जबलपुर में कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी माफिया तत्वों, मिलावटखोरों और चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. विशेषकर जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाए.

चिटफंड कंपनियों की संपत्ति होगी नीलाम

उज्जैन में चिटफंड कंपनी में केस

उज्जैन के महाकाल और नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिटफंड कंपनी की ठगी का शिकार हुए लोगों ने मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के संचालक के खिलाफ एफआईआर कराई है. शहर के एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साईं प्रसाद नाम की कंपनी, जो मुंबई वेस्टर्न से है और उसके द्वारा उज्जैन में कई लोगों के संग धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसमें पूर्व में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं पूरे देश में 100 से अधिक एफआईआर कंपनी के खिलाफ दर्ज हुई है और मामले में जांच जारी है.

भोपाल में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी

राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. वहीं राजधानी भोपाल के गुनगा में 100 से अधिक ग्रामीणों को पांच करोड़ रुपए की चपत लगाई गई है. पैसा दोगुना करने के नाम पर यह झांसा दिया गया था. इसके अलावा हबीबगंज में रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है.

सैकड़ों शिकायत पहुंची अबतक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देशों पर इन फर्जी कंपनियों को लेकर अब पुलिस ने भी कमर कस ली है. पुलिस के पास चिटफंड कंपनियों से जुड़ी करीब 250 से ज्यादा शिकायतें पहुंची है. पुलिस ने इनमें से कुछ शिकायतों को लेकर एफआईआर भी दर्ज कर ली है. तो कुछ कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details