भोपाल। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 राज्यसभा और लोकसभा दोनों ही जगहों से पास करवा लिया है. देश की अन्य गैर भाजपाई सरकारों ने अपने प्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 लागू न करने की बात कही है, लेकिन इस बारे में अभी तक कमलनाथ सरकार ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने विधेयक लागू किए जाने के मामले में कहा है कि ये प्रदेश में ये लागू होगा या नहीं इस बारे में हमारे नेता कमलनाथ फैसला लेंगे.
मध्यप्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक लागू होने पर बोले गृह मंत्री, कहा- मुख्यमंत्री लेंगे इस बारे में फैसला - कमलनाथ
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने नागरिकता संशोधन विधेयक लागू किए जाने के मामले में कहा है कि ये प्रदेश में लागू होगा या नहीं इस बारे में हमारे नेता कमलनाथ फैसला लेंगे.
नागरिकता संशोधन विधेयक लागू होने पर बोले गृह मंत्री
गृह मंत्री बाला बच्चन ने नागरिकता संशोधन विधेयक के मामले में बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने संसद में भी विरोध किया है और सड़क पर भी नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध किया है. हम इस मामले में बहुत जल्द मुख्यमंत्री से चर्चा कर जनता को अवगत कराएंगे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो निर्णय होगा, उसी पर हम सब काम करेंगे.