मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: नंद गांव में खेली गई होली, देश-विदेशों से पहुंचे लाखों श्रद्धालु

कान्हा की नगरी में इन दिनों होली की खुमारी छाई हुई है. ब्रज में सवा महीने चलने वाले होली के उत्सव शुरू हो चुके हैं. गुरुवार को नंद गांव में होली खेली गई. देश-विदेशों से आए लाखों श्रद्धालु ने होली का आनंद लिया.

holi celebrating in mathura
नंद गांव धूमधाम के साथ होली खेली गई

By

Published : Mar 6, 2020, 12:06 AM IST

मथुरा: नंद गांव में गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ होली खेली गई. मंदिर प्रांगण के नंद भवन में ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु झूमते, नाचते, गाते हुए नजर आए. ब्रज की होली में हर कोई सराबोर होना चाहता है. कुछ ही देर बाद मंदिर प्रांगण के भवन के पास बरसाना के हुरियारे नंद गांव की हुरियारिन लठमार होली खेलेंगे. साथ ही दूर दराज से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली खेलते हुए नजर आएंगे.

नंद गांव धूमधाम के साथ होली खेली गई
नंद गांव में गुरुवार को बड़ी धूमधाम के साथ लट्ठमार होली खेली जाएगी. वहीं इससे पहले दूर दराज से पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली का जमकर ले रहे हैं. श्रद्धालु नंद भवन में ढोल नगाड़े की धुन पर श्रद्धालु झूम रहे हैं और होली के रंगों में नाचते हुए नजर आए.
खेली गई अद्भुत लट्ठमार होली
नंद गांव वासी ने बताया नंद भवन में बरसाना के हुरियारे के साथ नंद गांव की हुरियारिन लट्ठमार होली खेलती नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है. साथ ही बताया कि बुधवार को बरसाने में लठमार होली खेली गई. गुरुवार को नंदगांव में होली खेली जा रही है.
खेली गई अद्भुत लट्ठमार होली

इसे भी पढ़ें: बरसाना रंगोत्सव में पहुंचे कई राज्यों के कलाकार, लोगों का मन मोहने के लिए तैयार


दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने कहा कई सालों से हम लोग ब्रज की होली खेलने के लिए आ रहे हैं. ब्रज में आकर होली का अलग ही एक आनंद मिलता है. उन्होंने बताया कि ब्रज में होली 40 दिनों तक बड़े ही धूमधाम के साथ खेली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details