भोपाल।प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना योद्धाओं की भी कमी देखी जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत प्रोफेसरों की ड्यूटी कोविड-19 संबंधित कार्यों में लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
उच्च शिक्षा विभाग ने लगाई कोविड-19 संबंधित कार्यों में प्रोफेसरों की ड्यूटी - professors' duty in Kovid-19 related works
वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत प्रोफेसरों की ड्यूटी कोविड-19 संबंधित कार्यों में लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश के महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसरों की ड्यूटी आगामी आदेश तक कोविड-19 के कार्यों में लगाने के निर्देश दे दिए हैं, जिसमें भोपाल के तीन प्रोफेसर हैं. जिनमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर और मोतीलाल महाविज्ञान कॉलेज के एक प्रोफेसर शामिल हैं. इसके साथ ही अन्य जिलों से प्रोफेसरों की ड्यूटी कोविड-19 के कार्यों में लगाई गई है.
उच्च शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के कार्य में लगाई प्रोफेसरों की ड्यूटी विभाग ने जारी किए आदेश आगामी आदेश तक प्रोफेसरों को कोविड-19 संबंधित कार्यों में मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. प्रशासन की इस पहल से वैश्विक महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी.