मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में आफत की भारी बारिश का दौर जारी, पानी-पानी हुआ चिरायु अस्पताल

By

Published : Aug 29, 2020, 2:14 PM IST

भोपाल में लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, वहीं चिरायु मेडिकल कॉलेज में भी पानी भर गया है. जिसके कारण मरीज परेशान हो रहे हैं.

bhopal-
चिरायु अस्पताल में भरा पानी

भोपाल। राजधानी भोपाल में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है. प्रशासन लगातार इन क्षेत्रों से जल निकासी की व्यवस्था करने में लगा है, शहर के क्षेत्र जो बड़े तालाब के नजदीक हैं, वो सबसे ज्यादा इस समय प्रभावित हैं. इन क्षेत्रों में राजधानी भोपाल का चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भी शामिल है.

चिरायु अस्पताल में भरा पानी

भारी बारिश के कारण अस्पताल परिसर के अंदर तक पानी भर गया है, जिसके कारण मरीज भी परेशान होने लगे हैं. अस्पताल के कर्मचारी लगातार पानी बाहर निकालने की कोशिश में लगे हैं. वहीं बाहरी परिसर में भी पानी भरने के कारण आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है.

चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है. यहां पर 600 से ज्यादा मरीज इस वक्त इलाजरत हैं. जिन्हें अस्पताल में पानी भरने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details