भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है, मौसम विभाग ने देर रात भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, पिछले एक हफ्ते से शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड में बाढ़ से हजारों गांव प्रभावित हुए हैं, चंबल नदी में पानी बढ़ने से कई और अन्य गांव प्रभावित हो रहे हैं, कई पुल और हाई-वे बह गए, जबकि रेलवे ट्रैक भी पानी की भेंट चढ़ गया है. बाढ़ प्रभावितों को बचाने के लिए एनडीआरएफ से लेकर एसडीआरएफ व सेना की मदद ली जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, मौसम विभाग ने सिस्टम कमजोर होने के संकेत भी दिए हैं, निर्वाचित होने के चलते अति से भारी बारिश में कमी आने की संभावना जताई है.
कम दबाव का बना क्षेत्र
ग्वालियर-चंबल संभाग में लागतार बारिश के बाद कम दबाब का क्षेत्र बन गया है, जिसके चलते बारिश से मामूली राहत मिलने की उम्मीद जताया है. विभाग के अनुसार आज शाम तक बारिश रहेगी, इसमे खासा राहत मिलने के आसार नहीं है, जबकि भोपाल, उज्जैन, सागर संभाग में मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है, भोपाल में सुबह से बारिश जारी है. शिवपुरी में 24 घटे में 48 सेमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है.