मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, तीन दिन से इंदौर जेल में बंद हैं आकाश विजयवर्गीय

आकाश विजयवर्गीय की आज की रात भी जेल में चारदीवारी के अंदर ही बीतेगी क्योंकि भोपाल के विशेष न्यायालय में होने वाली सुनवाई टल गई है. इंदौर से केस डायरी नहीं पहुंचने की वजह से सुनवाई टाल दी गई है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 28, 2019, 5:31 PM IST

भोपाल। इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की भोपाल की विशेष अदालत में होने वाली जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी है क्योंकि इंदौर से केस डायरी कोर्ट नहीं पहुंचने की वजह से सुनवाई टाल दी गई है. शनिवार को इंदौर पुलिस केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद ही आकाश की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. माना जा रहा है कि कल भी इस मामले की सुनवाई टल सकती है क्योंकि शनिवार को आधे दिन के लिए ही कोर्ट खुलेगा और फिर अगले दिन साप्ताहिक अवकाश है.

बीजेपी विधायक की जमानत याचिका पर टली सुनवाई
बता दें कि इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जर्जर मकान तोड़ने पहुंचे निगम के अफसरों को बल्ले से पीटा था, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने आकाश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. गुरूवार को सेशन कोर्ट में आकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया था और अधिकार क्षेत्र से बाहर बताते हुए मामले को भोपाल की विशेष अदालत में ट्रांसफर कर दिया था.पिछले 3 दिनों से आकाश विजयवर्गीय इंदौर जेल में बंद हैं, साथ ही ये मामला जनप्रतिनिधि से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते अब इस मामले पर सुनवाई भोपाल की विशेष अदालत में होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details