बीजेपी विधायक की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, तीन दिन से इंदौर जेल में बंद हैं आकाश विजयवर्गीय - मप्र समाचार
आकाश विजयवर्गीय की आज की रात भी जेल में चारदीवारी के अंदर ही बीतेगी क्योंकि भोपाल के विशेष न्यायालय में होने वाली सुनवाई टल गई है. इंदौर से केस डायरी नहीं पहुंचने की वजह से सुनवाई टाल दी गई है.
फाइल फोटो
भोपाल। इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की भोपाल की विशेष अदालत में होने वाली जमानत याचिका पर सुनवाई टल गयी है क्योंकि इंदौर से केस डायरी कोर्ट नहीं पहुंचने की वजह से सुनवाई टाल दी गई है. शनिवार को इंदौर पुलिस केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद ही आकाश की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. माना जा रहा है कि कल भी इस मामले की सुनवाई टल सकती है क्योंकि शनिवार को आधे दिन के लिए ही कोर्ट खुलेगा और फिर अगले दिन साप्ताहिक अवकाश है.