मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बजट 2021 को बताया सकारात्मक - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट प्रस्तुत किया है. आम बजट को बेहतरीन बताते हुए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि करीब 135 प्रतिशत तक स्वास्थ्य बजट में वृद्धि की गई है, जो अच्छी बात है.

Minister Prabhuram Chaudhary
मंत्री प्रभुराम चौधरी

By

Published : Feb 1, 2021, 10:19 PM IST

भोपाल। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया, जिसमें स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. बजट पेश होने के बाद से ही इस पर लोगों द्वारा मिलीजुली प्रतिक्रिया दी जा रही है. किसी ने बजट 2021 को अच्छा बताया तो किसी ने इसे बकवास. वहीं बजट को लेकर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि इस बार बजट में स्वास्थ्य विभाग का विशेष ध्यान रखा गया है. बजट को बेहतरीन बताते हुए उन्होंने कहा कि करीब 135 प्रतिशत तक स्वास्थ्य बजट में वृद्धि की गई है, जो हेल्थ के लिए शुभ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते हुए कहा कि 135 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ ही डिजिटल बजट पेश किया गया है.

मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बजट पर दी राय
आम बजट स्वास्थ्य के बेहतरीनमंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि 2.23 करोड़ रुपए का प्रावधान इस बजट में किया गया है. मध्य प्रदेश में भी इन सुविधा का लाभ लोगों को मिलेगा. वहीं कोरोना वायरस से निपटने के लिए 35 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है. 64 हजार 180 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य योजना की शुरुआत होने जा रही है, जिसका फायदा आम लोगों को होगा. इसके लिए देशभर में 75 हजार गांव में वेलनेस सेंटर बनाने की सौगात मिली है. वहीं 600 जिलों में क्रिटिकल सेंटर बनाए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details