मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: हमीदिया हॉस्पिटल में हड़ताल फिलहाल खत्म, काम पर लौटा स्टॉफ

भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के आउटसोर्स कर्मचारी जिसमें वार्ड बॉय, सुरक्षा कर्मचारी और सफाई कर्मी शुक्रवार देर रात से हड़ताल पर चले गए थे. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने के के लिए अधिक वेतन दिया जाए और ड्यूटी खत्म होने के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाए. जिससे उनके घर के सदस्य उनके संपर्क में आ कर संक्रमित न हो जाएं.हालांकि कंपनी के अधिकारियों से बातचीत के बाद हड़ताली कर्मचारी काम पर वापस लौट आए हैं.

By

Published : Apr 17, 2021, 3:02 PM IST

staff on strike
हड़ताल पर गया हमीदिया

भोपाल।राजधानी में कोरोना महामारी के चलते पहले ही अस्पतालों में जगह और सुविधाओं की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी शुक्रवार देर रात से अचानक हड़ताल पर चले गए हैं. पहले से चरमराई व्यवस्था के बीच 113 वार्ड बॉय और लगभग 172 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. बताया जा रहा है कि आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों से बातचीत होने के बाद वे वापस काम पर लौट आए हैं.

  • कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों को हुई दिक्कत
  • आउटसोर्स किए गए वार्ड बॉय के हड़ताल पर जाने से सबसे ज्यादा दिक्कत कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों को आई. मरीजों को जांच के लिए लाने ले जाने और मॉर्चुरी से डेड बॉडी निकालने और रखने का काम में खासी परेशानी आई. हमीदिया अस्पताल में 150 के करीब नियमित वार्ड बॉय हैं.

RTO Raisen-Tikamgarh: FIR के बाद एमपी के सभी कर्मचारी बैठे हड़ताल पर

  • मंगलवार तक इस मामले में ले लिया जाएगा निर्णय

आउटसोर्स स्टाफ की नाराजगी की एक वजह यह भी है कि नियमित वार्ड बॉय की कोरोना वार्ड में ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है. हालांकि आउट सोर्स पर काम करने वाली यूडीएस कंपनी के प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों से बातचीत के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया है कि मंगलवार तक इस मामले में कोई फैसला ले लिया जाएगा. जिसके बाद आउटसोर्स कर्मचारी काम पर लौट आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details