भोपाल।राजधानी में कोरोना महामारी के चलते पहले ही अस्पतालों में जगह और सुविधाओं की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी शुक्रवार देर रात से अचानक हड़ताल पर चले गए हैं. पहले से चरमराई व्यवस्था के बीच 113 वार्ड बॉय और लगभग 172 सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. बताया जा रहा है कि आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों से बातचीत होने के बाद वे वापस काम पर लौट आए हैं.
- कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों को हुई दिक्कत
- आउटसोर्स किए गए वार्ड बॉय के हड़ताल पर जाने से सबसे ज्यादा दिक्कत कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों को आई. मरीजों को जांच के लिए लाने ले जाने और मॉर्चुरी से डेड बॉडी निकालने और रखने का काम में खासी परेशानी आई. हमीदिया अस्पताल में 150 के करीब नियमित वार्ड बॉय हैं.