मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ से लौटने वालों के लिए दिशानिर्देश जारी, सेल्फ आइसोलेट किए जाएंगे - निरंजनी और आनंद अखाड़े

शासन के दिशानिर्देश के मुताबिक, हरिद्वार कुंभ मेले से लौटने वाले श्रद्धालुओं की जानकारियां जिले के जागरुक नागरिक भी शासन द्वारा जारी नंबर पर दे सकते हैं, ताकि इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. आदेश में आगे कहा गया है कि श्रद्धालुओं से संबंधित प्राप्त जानकारियों के आधार पर जिलाधिकारी उन्हें सेल्फ आइसोलेशन करने के लिए निर्देशित करेंगे.

Copy of order
आदेश की कॉपी

By

Published : Apr 17, 2021, 7:23 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को उत्तराखंड के हरिद्वार कुंभ मेले से लौटने वाले श्रद्धालुओं और अन्य लोगों को लेकर निर्देश जारी किए हैं. शासन ने मेले से लौटने वालों के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि कुंभ से लौटने वाले सभी लोग अपने गांव/नगर पहुंचते ही इसकी जानकारी अपने जिलाधिकारी को दें. इसके लिए शासन ने एक नंबर भी जारी किया है जिसके सहारे लोग जिलाधिकारी को सूचित कर सकते हैं.

आदेश की कॉपी
  • जागरुक नागरिक भी दे सकते हैं सूचना

शासन के दिशानिर्देश के मुताबिक, हरिद्वार कुंभ मेले से लौटने वाले श्रद्धालुओं की जानकारियां जिले के जागरुक नागरिक भी शासन द्वारा जारी नंबर पर दे सकते हैं, ताकि इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. आदेश में आगे कहा गया है कि श्रद्धालुओं से संबंधित प्राप्त जानकारियों के आधार पर जिलाधिकारी उन्हें सेल्फ आइसोलेशन करने के लिए निर्देशित करेंगे.

हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत

  • हरिद्वार कुंभ में कोरोना के मामले

हरिद्वार कुंभ में हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से लोग शामिल हुए हैं, साथ ही कुंभ में कोरोना संक्रमण के रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हरिद्वार में एक दिन पहले कुंभ क्षेत्र में कोविड-19 के 613 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. वहीं, कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुंभ स्नान को प्रतीकात्मक रखने की अपील की थी. इसके लिए प्रधानमंत्री ने हरिद्वार के स्वामी अवधेशानंद गिरी से फोन पर बातचीत की थी और उनसे अनुरोध किया था कि कुंभ के उत्सव को केवल प्रतीकात्मक रुप में मनाया जाए.

  • प्रधानमंत्री की अपील का असर

निरंजनी और आनंद अखाड़े के बाद जूना अखाड़े ने भी कुंभ के समापन की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद सभी संन्यासी अखाड़ों द्वारा कुंभ को प्रतीकात्मक रूप से मनाने का फैसला लिया जा रहा है. इसी को देखते हुए जूना अखाड़े ने लिया यह फैसला लिया है. जूना अखाड़ा के साथ अग्नि आह्वान और किन्नर अखाड़ा भी कुंभ का समापन करेगा. साधु संत अब हरिद्वार से रवाना होना शुरू होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details