मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर MP: शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हुई मंत्री समूह की बैठक, मंत्रियों ने दिए सुझाव

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर मंत्री समूह की बैठक हुई. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सुझाव दिया कि नॉलेज कॉरपोरेशन और मेडिकल यूनिवर्सिटी को अपग्रेड करने की जरुरत है.

Group of ministers meeting on education and health
शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर मंत्री समूह की बैठक

By

Published : Aug 21, 2020, 10:48 PM IST

भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए राजधानी भोपाल में शुक्रवार को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए मंत्री समूह की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सुझाव दिया कि शिक्षा से जुड़े विभागों के बीच नॉलेज कॉरपोरेशन बनाया जाना चाहिए. उन्होंने प्रदेश में कम से कम एक को वर्ल्ड क्लास स्तर की मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपग्रेड किए जाने की जरूरत बताई.

बैठक में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि शिक्षा से जुड़े सभी विभागों के बीच कम से कम हर तीन माह में उचित फोरम पर चर्चा की जानी चाहिए. इस चर्चा में आए सुझाव पर हम प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार कर सकेंगे. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने सुझाव दिया कि नई शिक्षा नीति को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान कराए जाने चाहिए. उन्होंने प्रदेश में व्याख्यान 5 सितंबर शिक्षक दिवस से 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के बीच कराए जाने का सुझाव दिया. संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने शिक्षा कार्य से जुड़े शिक्षकों की ड्यूटी अन्य कार्य में न लगाए जाने का सुझाव दिया. मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देने के लिए अधोसंरचना के विकास से संबंधित उपयोगी सुझाव दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details