भोपाल। शराब कारोबार प्रदेश सरकार के लिए लगातार मुसीबत बनता जा रहा है, क्योंकि कई दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक राजधानी की शराब की दुकानों को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. अभी भी ज्यादातर दुकानें आबकारी विभाग के माध्यम से ही संचालित की जा रही हैं तो वहीं दूसरी ओर कम बोली लगाए जाने के चलते शराब दुकान आवंटन की प्रक्रिया निरस्त करते हुए आज फिर से नई बोली आमंत्रित की गई है.
सरकार का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द शराब की दुकानें ठेकेदारों को दे दी जाए, ताकि राजस्व में बढ़ोतरी हो सके. लेकिन ठेकेदारों के द्वारा जो बोली लगाई जा रही है, वह पिछले वर्ष से भी कम है. शहर की लगभग 75 शराब की दुकानों के दो ग्रुप बनाकर सोमवार को इन सभी दुकानों का ऑक्शन किया गया. लेकिन यह दोनों ग्रुप के ठेके किसी भी शराब ठेकेदार को नहीं दिए जा सके. दरअसल ऑक्शन में शामिल हुए सभी शराब ठेकेदारों ने दोनों ग्रुपों के शराब ठेकों के लेने के लिए जो बोली लगाई वह वर्ष 2019-20 में तय किए गए रेट से भी 34 प्रतिशत कम रही है. इसी के चलते कलेक्टर अविनाश लावानिया ने ऑक्शन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है. उन्होंने आज मंगलवार को दोबारा इन दोनों ग्रुप की शराब दुकानों के ऑक्शन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.