भोपाल।देश की पहली अमृत भारत ट्रेन का रूट रेलवे ने तैयार कर लिया है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसका संचालन अतिशीघ्र किया जाएगा. वंदे अमृत भारत एक्सप्रेस का रंग केसरिया और ग्रे कलर में होगा. साथ ही इसका रुफ स्टील कलर का नहीं बल्की चमकता ऑरेंज होगा. रेलवे बोर्ड की ओर से पब्लिक डोमेन में जो जानकारियां शेयर की गई हैं उसके मुताबिक इस ट्रेन में टोटल 22 कोचेस होंगे. साथ ही ये ट्रेन कई रुट्स पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. यह ट्रेन खासकर आम लोगों और श्रमिकों के लिए बनाई गई है जो अमूमन स्लीपर या जनरल कोच में यात्रा करना चाहते हैं. मगर साथ ही वो वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन जैसा आनंद लेना चाहते हैं ताकि अपने गंतव्य तक जल्द पहुंच सकें वो भी आराम से.
अमृत भारत ट्रेन की खासियत होगी पुश-पुल टेक्नॉलजीसे लैस खास किस्म के इंजिन जो ट्रेन को दोगुनी रफ्तार से दौड़ाएंगी. एक इंजन पुल करेगा यानि आगे की तरफ खींचेगा वहीं पुश इंजन ट्रेन को हाई-एक्सीलेरेशन देने में मददगार साबित होगा. जाहिर है यह ट्रेन दोहरी ताकत से आगे बढ़ेगा. इस ट्रेन में कोई भी AC कोच नहीं होंगे. इसमें सिर्फ और सिर्फ स्लीपर और जनरल श्रेणी के डिब्बे ही होंगे. ये ट्रेन पुल-पुश तकनीक के आधार पर चलेगी जैसा कि रेलवे की ओर से पहले ही क्लियर कर दिया गया है. यानि ट्रेन स्टार्ट होते ही फुल स्पीड में फर्राटा भरने लगेगी.
वंदे भारत व राजधानी एक्सप्रेस से मुकाबला:खास बात यह है कि अभी तक आम लोगों के लिए इस रफ्तार से चलने वाली ट्रेन देश में नहीं है. वंदे अमृत भारत ट्रेन की रफ्तार राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस व वंदेभारत को मुकाबला करेगी. आम लोगों के लिए ये ट्रेन है. इसलिए इसका किराया भी सामान्य होगा. रेलवे बोर्ड के अनुसार देश की पहली वंदे अमृत भारत फिलहाल दो रूट पर चलाने की योजना है. पहली चितौड़गढ़ एक्सप्रेस और दूसरा तमिलनाडु एक्सप्रेस के नाम से ये ट्रेन चलने वाली है. इनके रूट भी रलवे ने तय कर लिए हैं.