मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gold Silver Price Today: जारी हुआ सोने-चांदी का भाव, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

सोने (Gold) के रेट में सर्राफा बाजार में कुछ खास अंतर देखने को नहीं मिला है. सोने के रेट में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, जबकि चांदी (Silver) के भाव में पिछले दिनों के मुकाबले उछाल देखने को मिला है. जानते हैं क्या रहा शुक्रवार, 20 अगस्त को MP के प्रमुख शहरों में सोने चांदी का भाव.

Gold Silver Price Today
गोल्ड रेट

By

Published : Aug 20, 2021, 8:43 AM IST

भोपाल।सोना (Gold) या चांदी (Silver) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका है. भारतीय बाजार में सोने का रेट (Gold Price Today) में इन दिनों काफी कमी दर्ज की जा रही है. सोने की शुद्धता के पैमाने को भी विस्तार दिया जा चुका है, अब हॉलमार्क (hallmark) के गहनों में ऑप्शन तीन की जगह छह हो गए हैं. जानते हैं शुक्रवार, 20 अगस्त को क्या है सोने-चांदी के भाव.

आज के ताजा भाव
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 48520 है, वहीं, चांदी प्रति किलो 65060 रुपए है. इंदौर (Indore) में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 48,270है.वहीं चांदी की कीमत 63500 है. ग्वालियर (Gwalior) में आज दस ग्राम के 22 कैरेट सोने का भाव 48290 है. वहीं चांदी की कीमत 64010 रुपए प्रति किलो है. इसके अलावा जबलपुर में 10 ग्राम सोने की कीमत 48795 है. जबकि चांदी 65010 रु प्रति किलो है.


कैसे तय होती है सोने की कीमत
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.


मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

Gold Silver Price Today: जारी हुआ सोने-चांदी का भाव, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान ऐसे करें
24 कैरेट सोना (gold) सबसे शुद्ध होता है.आम तौर पर ज्वैलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वैलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वैलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वैलरी में होते हैं.


हॉलमार्क पर दें ध्यान
गहने खरीदते समय हॉलमार्क (hallmark) का विशेष ध्यान रखें. हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details