भोपाल। जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन अब भोपाल में लगाई जाएगी, जिससे बदलते कोरोना स्ट्रेन की जांच हो सकेगी. यह बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. मंत्री सारंग ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरिएंट लगातार असर दिखा रहा है. उसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी इसको लेकर सजग है.
जल्द आएगी टेस्ट रिपोर्ट
मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में मरीजों की टेस्टिंग के लिए उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजना पड़ता है. सैंपलों की रिपोर्ट आने में 20 से 22 दिन भी लग जाते थे. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से भी इस विषय में बात की है. जल्द ही भोपाल में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन को इंस्टॉल किया जाएगा. जिससे बदलते कोरोना स्ट्रेन की जांच हो सकेगी.