मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, जल्द लाई जाएगी मशीनें: विश्वास सारंग - Delta Plus Variant

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन को जल्द ही भोपाल में लगाया जाएगा. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने केन्द्र सरकार से बात की थी. साथ ही मंत्री सारंग ने डेल्टा प्लस (Delta Plus) वेरिएंट के मामलों को लेकर भी जानकारी दी.

genome sequencing machine will be installed in bhopal says vishwas sarang
विश्वास सारंग ने कहा - Bhopal में जल्द आएगी Delta Plus की टेस्टिंग मशीन

By

Published : Jun 24, 2021, 7:50 PM IST

भोपाल। जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन अब भोपाल में लगाई जाएगी, जिससे बदलते कोरोना स्ट्रेन की जांच हो सकेगी. यह बात चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. मंत्री सारंग ने बताया कि डेल्टा प्लस वेरिएंट लगातार असर दिखा रहा है. उसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी इसको लेकर सजग है.

भोपाल में लगेगी जीनोम सीक्वेंसिंग की मशीन

जल्द आएगी टेस्ट रिपोर्ट

मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में मरीजों की टेस्टिंग के लिए उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजना पड़ता है. सैंपलों की रिपोर्ट आने में 20 से 22 दिन भी लग जाते थे. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से भी इस विषय में बात की है. जल्द ही भोपाल में जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन को इंस्टॉल किया जाएगा. जिससे बदलते कोरोना स्ट्रेन की जांच हो सकेगी.

5 करोड़ गए पानी में! भोपाल में ऑनलाइन मंडी प्रोजेक्ट फेल, 5 सालों में एक भी किसान ने नहीं किया online कारोबार

डेल्टा प्लस को लेकर सजग सरकार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने एक बार फिर दोहराया है कि डेल्टा प्लस (Delta Plus) को लेकर सरकार गंभीर है. डेल्टा प्लस को लेकर केंद्र की जो गाइडलाइन आई है उसके अनुसार ही दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. लगातार टेस्टिंग की जा रही है और उसके लिए दिल्ली भी इन टेस्ट सेंपल को भेजा जा रहा है. जिससे कि रिपोर्ट जल्द से जल्द आने पर आगे की कार्रवाई की जा सके. वहीं जिन मरीजों में डेल्टा प्लस मिला है, उनकी हिस्ट्री की कॉन्टैक्ट डिटेल भी लगातार रखी जा रही है. सरकार का ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर भी जोर है. जिस तरह की टेस्टिंग कोरोना के पीक में हुई थी, उसी तरह की टेस्टिंग आज भी लगातार जारी है और टेस्टिंग में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details