भोपाल। राजधानी भोपाल में बदमाशों ने सरेआम गोली चला कर एक युवक की हत्या कर दी. युवक पर गोली चलाते ही बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना के बाद इलाके में दहशत का मौहाल बना हुआ है.बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
भोपाल: पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद - MP News
दो बदमाशों ने खुलेआम बीच सड़क पर युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगते ही युवक नीचे गिर गया. हालांकि बदमाशों ने युवक को अपनी ही गाड़ी में बिठा कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
घटना तलैया थाना क्षेत्र की है. जहां दो बदमाशों ने खुलेआम बीच सड़क पर युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. गोली लगते ही युवक नीचे गिर गया. हालांकि बदमाशों ने युवक को अपनी ही गाड़ी में बिठा कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.वहीं युवक की घटना के बाद पुलिस को लेकर लोग आक्रोशित है. फिलहाल एतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
एडिशनल एसपी मनु व्यास का कहना है कि थाना तलैया क्षेत्र में एक युवक पर बंदूक से गोली चलाई गई है. अस्पताल से ही पुलिस को सूचना दी गई कि यहां पर दो युवक एक घायल युवक को अपने साथ लेकर आए जिसे गोली लगी है और उसका उपचार किया जा रहा था लेकिन उसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.