मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जाली दस्तावेजों पर सोना तस्करी करता था गिरोह, इंदौर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

जाली दस्तावेजों पर सोना तस्करी करने वाले एक गिरोह को इंदौर एरोड्रम पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस कई दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही थी.

सोना तस्करी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2019, 2:57 PM IST

इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने सोना तस्करी करने वाले दिल्ली के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई दिनों से इन आरोपियों की तलाश थी, जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली से इस गिरोह को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सोना तस्करी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

एरोड्रम पुलिस ने सोना तस्करी के मामले में पिछले दिनों इंदौर एयरपोर्ट से दो महिलाओं को सोना तस्करी करते पकड़ा था. पकड़ी गई महिलाओं के आधार कार्ड और पैन कार्ड फर्जी तरीके से तैयार किए गए थे. दिल्ली के रोमी गोरी ने इन जाली दस्तावेजों को बनाया था. आरोपी महिलाओं ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि रोमी ने दिल्ली के शहजाद से उनकी मुलाकात कराई थी, जिसके सोने को लेकर वो दोनों इंदौर आ रही थी.

महिलाओं ने जिन आरोपियों के नाम लिए थे, पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी, जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने दिल्ली से आरोपी रोमी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details