मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्लाट और मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

भोपाल के छोला थाना क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा गैर कानूनी तरीके से प्लाट काटकर धोखाधड़ी करने के चार मामले सामने आए है. पुलिस ने चारों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Four fraud cases of selling houses and plots were revealed in bhopal
चार धोखाधड़ी के मामले आए सामने

By

Published : Feb 1, 2020, 6:10 PM IST

भोपाल। राजधानी के छोला थाना क्षेत्र में चार धोखाधड़ी का मामले सामने आए है. इन मामले में पुलिस ने चार लोगों पर अलग-अलग क्षेत्र में मामला दर्ज किया है. पहला मामला राजधानी के इकोग्रीन कॉलोनी छोला का है, जहां पर फरियादी पटवारी ने विनोद कुमार सिंह बिल्डर पर शासकीय जमीन पर धोखाधड़ी कर अतिक्रमण करने को लेकर मामला दर्ज कराया है. दूसरा मामला राजधानी के ग्राम धाम खेड़ा का है, जहां पर पटवारी ने रामभरोस साहू एवं कला बाई साहू पर बिना अनुमति प्लाट काटकर धोखाधड़ी कर बेचने का मामला दर्ज कराया है.


वहीं एक मामला राजधानी के एमपी नगर थाना क्षेत्र में भी सामने आया है. जहां पर कंपनी के नाम से पैसे जमा करा कर, पैसे वापस नहीं कर धोखाधड़ी करने पर पुलिस ने सतीश विश्वकर्मा एवं मोहित विश्वकर्मा पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि, राजधानी में एक दिन में ही पांच 420 के मामले सामने आए हैं. लिहाजा लगातार राजधानी में लोगों के साथ धोखाधड़ी का सिलसिला जारी है. इन मामलों में पुलिस का कहना है कि, सब में अभी विवेचना चल रही है, जैसे तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी. तीसरा मामला राजधानी के ग्राम खेजड़ा का है, जहां पर एक अन्य पटवारी ने गेंदालाल पाल पर गैर कानूनी तरीके से प्लाट काटकर धोखाधड़ी कर बेचने का आरोप लगाया है.

चौथा मामला राजधानी के श्रीधाम कॉलोनी माली खेड़ी का है. यहां भी अन्य पटवारी ने जमुनेश साहू पर अवैध रूप से प्लाट काटकर धोखाधड़ी कर बेचने का आरोप लगाया है. सभी मामलों में पुलिस ने धारा 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details