मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब दुकानों पर महिलाओं को बैठाकर सीएम ने किया घृणित पाप: सज्जन सिंह वर्मा - महिला पुलिसकर्मियों की शराब दुकानों पर ड्यूटी

प्रदेश में शराब दुकानों पर महिलाओं की ड्यूटी लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश की शिवराज सरकार और बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के महिलाओं के खिलाफ दिए गए अमर्यादित बयान पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर सबसे ज्यादा अपमान और प्रताड़ना महिलाएं झेल रही हैं.

former minister sajjan singh verma
सज्जन सिंह वर्मा

By

Published : Jun 17, 2020, 11:05 AM IST

भोपाल।प्रदेश में कई शराब दुकानों के ठेकेदारों ने अपने ठेके सरकार को वापस कर दिए हैं, जिस वजह से करीब 17 जिलों में सरकार को खुद शराब दुकानों का संचालन करना पड़ रहा है. सरकार द्वारा शराब दुकानों के संचालन के लिए आबकारी और कई विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग में कार्यरत कई महिलाओं की शराब दुकानों पर ड्यूटी लगाई गई थी. वहीं कई जगह शिक्षकों और दूसरे विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस मुद्दे ने अब प्रदेश में उपचुनाव होने के कारण तूल पकड़ लिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश की शिवराज सरकार और बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के महिलाओं के खिलाफ दिए गए अमर्यादित बयान पर जमकर हमला बोला है.

CM ने किया घृणित पाप: सज्जन सिंह वर्मा

ये भी पढ़ें-सज्जन सिंह वर्मा ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, कहा- राज्यसभा चुनाव हो सकता है, तो उपचुनाव में देरी क्यों

शिवराज ने किया घृणित पाप

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि शिवराज बच्चों को अपने भांजे-भांजियां बताता है. उन महिलाओं को शराब की दुकानों पर बैठाने का घृणित पाप शिवराज ने किया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे राजनेताओं को, जो महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में महिला शक्ति बीजेपी के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश के कई जिलों में महिलाओं ने बीजेपी नेताओं के पुतले भी फूंके.

ये भी पढ़िए-बीजेपी सांसद के बयान पर सड़क पर महिला कांग्रेस, सीएम शिवराज का फूंका पुतला

शर्म करो बीजेपी के लोगों

बता दें, बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने सार्वजनिक रूप से महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित बयान देते हुए कहा था कि महिलाएं और युवतियां शराब पीती हैं. जब वह शराब पी सकती हैं तो शराब की दुकान पर क्यों नहीं बैठ सकती. जिस पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बीजेपी के लोगों शर्म करो. यही नारी शक्ति आने वाले चुनावों में बीजेपी को उसकी औकात दिखा देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details