भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस वायरस की चपेट में नेता-मंत्री भी आ रहे हैं. दिग्विजय सिंह के बेटे और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. उपचुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'कल रात से मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे. मेरी कोविड की टेस्ट रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है. इस दौरान मेरे संपर्क में जो भी आए हो वो कृपया अपनी जांच करवा लें. मुझे पूरा विश्वास है की भगवान राघौजी की कृपा से जल्द ही स्वास्थ होकर आपकी सेवा में हाजिर रहूंगा.' मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, लेकिन फिर भी उपचुनाव के प्रचार के दौरान नेता-मंत्री सोशल डिस्टेंसिंह की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं.