भोपाल। उपचुनाव नजदीक आते ही विवादित वीडियो के वायरल होने का सिलसिला तेज हो गया है, इसी कड़ी में पूर्व मंत्री व सिंधिया समर्थक इमरती देवी का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वो अवैध खनन का समर्थन कर रही हैं. उनका कहना है कि अवैध खनन से लोगों को मजदूरी मिलती है और उनका व्यवसाय चलता है, इसलिए वो अवैध खनन का विरोध नहीं करेंगी.
उनके इस बयान के सार्वजनिक होते ही कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि जिन्होंने शिवराज सिंह के 15 साल के राज में चंबल में अवैध खनन का पुरजोर विरोध किया, अब वो उन्हीं के रंग में रंगकर उसको जनता का स्वार्थ बता रही हैं. लगता है कि वो भी सौदे में शामिल हैं. कांग्रेस का कहना है कि चंबल के मतदाताओं के मत को बेचने वाली और चंबल के जमीन के खनिज को बेचने वाले लोगों को जनता जवाब देगी और माफ नहीं करेगी.