भोपाल। नगर निगम में प्रशासक नियुक्त होते ही राजधानी की सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस के पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान ने निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत करने की बात कही है. चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, निगम के अधिकारी बीजेपी की मानसिकता से प्रेरित हैं. ऐसे अधिकारियों को बदला नहीं गया, तो आने वाले नगर निगम के चुनाव में भी बीजेपी की परिषद बनेगी.
निगम अधिकारियों के खिलाफ फूटा पूर्व पार्षद का गुस्सा, सीएम से शिकायत करने की दी चेतावनी
भोपाल नगर निगम के अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद ने सीएम कमलनाथ से शिकायत करने की चेतावनी दी है.
पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान
इसी के संबंध में कांग्रेस के सभी पूर्व पार्षद बैठक करेंगे और पार्षदों से रिपोर्ट ली जाएगी. जिसमें पार्षदों से उनके क्षेत्रों में कितना काम हुआ और किन अधिकारियों ने भेदभाव किया है. इसके बाद भेदभाव करने वाले अधिकारियों की लिस्ट तैयार करके उसे मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपा जाएगा.