भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. कमलनाथ ने अपने ट्रवीट में कहा, 'अब नया नारा सामने आ गया है, अबकी बार- महंगाई से जनता की जान लेगी सरकार'.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- महंगाई से जान लेगी सरकार
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अबकी बार महंगाई से जान लेगी सरकार.
कमलनाथ ने आगे कहा कि पांच राज्यों के चुनाव सम्पन्न होते ही जनता पर पेट्रोल और डीजल की मार जारी है. 2 मई से अभी तक 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. 24 दिन में पेट्रोल 3.21 रुपए और डीजल 3.91 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. पेट्रोल 100 रुपए पार और डीजल 100 रुपए छूने की ओर है.
खाद्य सामग्री की कीमतों भी चरम पर
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ कोरोना का संकट, वहीं दूसरी तरफ दाल, खाने का तेल, खाद्य पदार्थों की कीमतें भी चरम पर पहुंच गई हैं.