मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर बवाल, दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर उठाए सवाल - भोपाल

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि, क्या ट्विटर भारत में किसी शक्तिशाली शख्स के इशारों पर काम कर रहा है'.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

By

Published : Jun 29, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Jun 29, 2020, 11:01 AM IST

भोपाल। राजीव गांधी फाउंडेशन को फंडिंग और चीन कनेक्शन को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावार हो रही है, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'क्या ट्विटर भारत में किसी शक्तिशाली शख्स के इशारों पर काम कर रहा है'.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके ट्विटर पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा है कि, 'क्या ट्विटर भारत में किसी शक्तिशाली शख्स के निर्देशों पर काम कर रहा है. राजीव गांधी फाउंडेशन का एक हानिरहित सूचनात्मक वीडियो ट्विटर पर क्यों स्वीकार नहीं किया जा रहा है. ट्विटर से मुझे इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण चाहिए. क्या वे जवाब देंगे. अन्यथा मुझे कानूनी विकल्प तलाशने पड़ सकते हैं'.

बता दें कि, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर राजीव गांधी फाउंडेशन की फंडिंग को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा था, 'पीएम नेशनल रिलीफ फंड जो लोगों की सेवा और उनको राहत पहुंचाने के लिए है, उससे 2005-08 तक राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों गया. हमारे देश की जनता इसका जवाब जानना चाहती है. इसके साथ ही नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले फंड को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

Last Updated : Jun 29, 2020, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details