मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री ने किया पौधारोपण, कहा- गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया रोजगार के साथ ऑक्सीजन भी देगा

पौधारोपण को बढ़ावा देने प्रदेश के वनमंत्री ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में किया पौधारोपण , साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील भी की.

वन मंत्री ने किया पौधारोपण

By

Published : Aug 28, 2019, 11:02 AM IST

भोपाल। पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के वन मंत्री ने गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचकर पौधारोपण किया साथ ही लोगों को भी ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की अपील की. गोविंदपुरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा इण्डस्ट्रियल एरिया में इस वर्ष फलदार पौधों सहित नीम, पीपल, बरगद आदि के 15 हजार पौधे लगाये जा रहे है. इसी के चलते वन मंत्री उमंग सिंघार ने एरिया में आज सप्तपर्णी, गूलर और सिसू जैसे पौधों का रोपण किया.

वन मंत्री ने किया पौधारोपण

वन मंत्री का कहना हैं कि आज के समय में वृक्ष लगाना बेहद जरूरी हो गया है जिस तरह से लगातार पर्यावरण को नुकसान पहुंचता जा रहा है वह आने वाले समय के लिए मनुष्य के लिए घातक सिद्ध होगा इसे देखते हुए वृक्षारोपण के इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के लोगों के कारण यह अभिनव प्रयास किया जा रहा है साथ ही हमारी कोशिश होगी कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण ज्यादा से ज्यादा तादाद में किया जाए.वहीं कहा कि 750 एकड़ में फैले गोविंदपुरा इण्डस्ट्रियल एरिया में बड़े वृक्षों का पौधरोपण होने से क्षेत्र में स्वच्छता बढ़ने के साथ शहर को मिलने वाली ऑक्सीजन की मात्रा में भी बढ़ोत्तरी होगी.

एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष संघ द्वारा 15 हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है. जिसके चलते उन्होंने 10 हजार पौधे तुरंत उपलब्ध कराने पर वन मंत्री का आभार व्यक्त किया.

सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि प्रत्येक पौधे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है .साथ ही फैंसिग और ट्री-गार्ड का प्रयोग भी किया जा रहा है .

मीडिया प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि हर 3 माह में पौधों का मूल्यांकन होगा.वहीं वर्ष के अंत में सबसे अच्छे पौधे संरक्षण करने वाली फैक्ट्रियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने ये भी बताया कि सभी फैक्ट्री परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है.जिसके लिये गठित टीम द्वारा रोज पौधों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का निरीक्षण किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details