मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग प्यारे मियां को रिमांड पर लेने की करेगा मांग, आरोपी से इस मामले में होगी पूछताछ

नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के हाईप्रोफाइल मामले में आरोपी प्यारे मियां को बुधवार को दूसरी बार न्यायालय में पेश किया गया है. वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम भी प्यारे मियां को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की मांग की है.

pyare mian
प्यारे मियां

By

Published : Jul 22, 2020, 3:33 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले में प्यारे मियां को दूसरी बार कोर्ट में पेश किया गया है. वहीं वन विभाग की टीम भी सांभर की सींग लेकर न्यायालय पहुंची है. वन विभाग की टीम दावा कर रही है कि वह भी प्यारे मियां और उसके बेटे शहनवाज को रिमांड पर फिर लेगी .

प्यारे मियां से होगी पूछताछ

वन विभाग की टीम को सांभर की सींग प्यारे मियां के अंसल अपार्टमेंट में मिले थे , जिसके बाद आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी बार प्यारे मियां को न्यायालय में पेश किया गया. शाहपुरा पुलिस और कोहेफिजा पुलिस दोनों ने रिमांड की मांग की है . इससे पहले शाहपुरा पुलिस को 5 दिनों की रिमांड दे दी गई थी, लेकिन शाहपुरा पुलिस ने एक दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की है.

भोपाल पुलिस

बता दें कि प्यारे मियां से भोपाल पुलिस लगातार अलग-अलग मामलों में पूछताछ कर रही है. वहीं इंदौर पुलिस भी उस पर अपना शिकंजा कसने वाली है, गौरतलब है कि नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के हाईप्रोफाइल मामले में आरोपी प्यारे मियां को जम्मू से गिरफ्तार किया गया था. मध्य प्रदेश पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क करके श्रीनगर से प्यारे मियां को गिरफ्तार किया था. आरोपी के खिलाफ कई नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details