फ्लाईबिग एयरलाइंस की भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट रद्द , नही मिल रहे यात्री - Ahmedabad flights canceled
यात्री नहीं मिलने के चलते फ्लाईबिग एयरलाइंस लगातार अहमदाबाद फ्लाइट को रद्द करता जा रहा है.
भोपाल। फ्लाईबिग की भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट की शुरुआत हाल ही में हुई है. मगर शुरुआत के साथ ही ये बंद होने की कगार पर पहुंच गई है. एक हफ्ते में केवल तीन बार ही फ्लाइट ने उड़ान भरी और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया. यात्री नहीं मिलने के चलते फ्लाईबिग एयरलाइंस लगातार अहमदाबाद फ्लाइट को रद्द करता जा रहा है. शुक्रवार को भोपाल एयरपोर्ट पर ऑफिस ने ट्वीट कर फ्लाइट रद्द करने की सूचना जारी की.
कंपनी ने 11 फरवरी तक तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द करने की सूचना पहले दी थी. एक बार फिर भोपाल एयरपोर्ट पर ऑफिशियल साइट पर सूचना और ट्वीट के जरिए ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए प्रबंधन ने अहमदाबाद-भोपाल-अहमदाबाद फ्लाइट नंबर 121/122 को रद्द कर दिया.
5 फरवरी से उड़ान नहीं भर पा रही फ्लाईबिग
भोपाल से अहमदाबाद तक इंडिगो की 3 फरवरी से और फ्लाईबिग एयरलाइंस ने 5 फरवरी से विमान सेवा शुरू की थी. शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया था. लंबे समय से इस रूट पर विमान सेवा शुरू होने का इंतजार था. एक साथ उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को सुविधा जरूर हो गई पर दोनों कंपनियों को अहमदाबाद रूट पर यात्री नहीं मिलने के चलते फ्लाईबिग ने अपनी फ्लाइट सिर्फ 2 दिन ऑपरेट की. दूसरे दिन एयरलाइन को केवल 9 यात्री मिले और तीसरे दिन फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. माना जा रहा है कि कम बुकिंग के कारण ही उड़ानें रद्द की जा रही हैं.