खूनी संघर्ष में बदला बच्चों का झगड़ा, चाकूबाजी में पांच लोग घायल - children of quarrel in Bhopal
भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में चाकूबाजी में 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
भोपाल। चंबल इलाके में बच्चों का झगड़े दिखते ही दिखते खूनी संघर्ष में बदल गया. आरोपी बबलू नाम के बदमाश ने अपने भाई असलम के साथ मिलकर लगभग पांच लोगों को चाकू मार दिया. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ऐशबाग थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष कि शिकायत पर चाकूबाजी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.