किन्नौरःजिला किन्नौर के कल्पा स्थित देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी को आज स्वास्थ्य विभाग किन्नौर के डॉक्टरों ने कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही.
देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगने पर खुशी जताई है और कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देश के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील की है. डॉक्टर कविराज ने कहा कि जिला किन्नौर में कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार चली हुई है. ऐसे में अब 60 वर्ष के उम्र के व्यक्तियों को भी कोविड का टीका दिया जा रहा है. इसी तरह देश के प्रथम मतदाता को भी आज कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया है. जिसके 28 दिन बाद इन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका दिया जाएगा.