भोपाल।वंदे भारत ट्रेन के मामले में इंदौर की बजाय भोपाल के नाम का जिक्र हुआ है. फिलहाल वंदे भारत का शेड्यूल फाइनल हो गया है. अब वंदे भारत ट्रेन भोपाल के कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल 2023 को ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. रेल मंत्रालय ने तैयारी पूरी कर ली है.
वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग:यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन भोपाल और दिल्ली के बीच सफर मात्र 7 घंटे 45 मिनट में तय कर लेगी. शुरुआती दौर में वंदे भारत एक्सप्रेस 90 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड चलेगी. भोपाल से दिल्ली की कुल दूरी 708 किलोमीटर है. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के बीच सिर्फ एक स्टॉपेज आगरा को बनाया गया है. यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और शनिवार को रनिंग क्लोज रहेगी. अब वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से सुबह चलेगी और दोपहर में नई दिल्ली पहुंचेगी और एक घंटे बाद फिर रवाना होकर रात में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आ जाएगी.