भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हैंगर के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. कार में करीब तीन से चार लोग सवार होकर लालघाटी की ओर आ रहे थे. उसी दौरान कार में आग लग गई, जिसके बाद लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.
भोपाल स्टेट हैंगर के पास चलती कार में लगी आग, मचा हड़कंप - गांधी नगर
भोपाल में स्टेट हैंगर के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान कार में सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई.
भोपाल में आग लगने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. मंडीदीप, कोलार, निशातपुरा और अब गांधीनगर में कार में आग लगने का मामला सामने आया है. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हैंगर के सामने बाईपास पर चलती कार में आग लग गई. गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. कार में सवार सभी लोग गांधीनगर की ओर से लालघाटी जा रहे थे. उसी दौरान स्टेट हैंगर के सामने कार में आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी. आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है.