मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: कबाड़ की दुकान में लगी आग, तीन लोग झूलसे - गोविंदपुरा थाना क्षेत्र

भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से तीन लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Hanged in junk shop slums
कबाड़ की दुकान के झुग्गियों में लगी

By

Published : Nov 6, 2020, 8:49 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक कबाड़ की दुकान में आग लगने से तीन लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कबाड़ की दुकान के साथ सटी झुग्गियों में भी आग फैल गई थी. जिसके बाद झुग्गियों में रहने वाले 3 लोग आग की चपेट में आए थे.

कबाड़ की दुकान के झुग्गियों में लगी आग

आग लगने के कारण अज्ञात

कबाड़ी की दुकान में आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग ने दुकान के साथ आसपास की झुग्गी झोपड़ियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया. वहीं आग की लपटों को देखकर रहवासियों में भगदड़ मच गई, जिसके बाद सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

तीन लोग झुलसे,नि जी अस्पताल में इलाज जारी

बता दें कि आग में 3 लोगों की झुलसने की बात सामने आई है. जिसमें दो लोग वही के रहवासी है जबकि एक युवक जाट खेड़ी का रहने वाला है. झुलसने वालों में नईम, शिव प्रसाद और अनुज बताया जा रहा है. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details