मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: विवेकानंद पार्क का लोकार्पण विवाद पहुंचा थाने, पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR - भोपाल

विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर CPA के अधिकारियों को धमकाने का आरोप है.

mla

By

Published : Mar 4, 2019, 6:20 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री और नरेला विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ अशोका गार्डन थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है. एक पार्क के लोकार्पण को लेकर यह विवाद हुआ है. विश्वास सारंग पर CPA के अधिकारियों को धमकाने और उनसे बदसलूकी करने का आरोप लगा है.

विधायक

दरअसल, नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद थीम पार्क का निर्माण किया गया है. यह पूरा प्रोजेक्ट राजधानी परियोजना के तहत किया गया है, जिसका लोकार्पण प्रदेश के विधि विधायी मंत्री पीसी शर्मा को करना था, लेकिन रविवार रात को ही विधायक विश्वास सारंग अपने समर्थकों के साथ पार्क पहुंच गए और पार्क का लोकार्पण कर शिलालेख पर अपना नाम लिखवा लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान CPA के अधिकारी और पार्क पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने विश्वास सारंग और उनके समर्थकों को रोकने की भी कोशिश की थी.

विधायक

लेकिन, सारंग ने अधिकारियों के साथ बदसलूकी करते हुए उन्हें धमकाया. बताया जा रहा है कि सारंग के समर्थकों ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट भी की है. वहीं FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details