को-ऑपरेटिव सोसाइटी के लिए 18 प्रतिशत की टैक्स दर को घटाकर 15 प्रतिशत करने का ऐलान और सरचार्ज को 12 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत करने का प्रस्ताव. इनकम बेस को भी एक करोड़ की जगह 10 करोड़ किए जाने की वित्त मंत्री ने बजट भाषण में की घोषणा.
आरबीआई जारी करेगा डिजिटल रूपी
भारत में रेग्युलेटेड डिजिटल करेंसी लाने का ऐलान हो गया है, बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी में जोखिम वाले निवेश की जगह नए सुरक्षित निवेश का विकल्प पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में रिजर्व बैंक डिजिटल रूपी लॉन्च करेगा. क्रिप्टो करेंसी में निवेश पर 30 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा.
ITR भरने में गड़बड़ी पर सुधार का मौका
यदि आयकर विभाग को पता चलता है कि कोई टैक्सपेयर आईटीआर नहीं भरा है तो फिर लंबी प्रक्रिया शुरू होती है. इस झंझट से मुक्ति देने के लिए टैक्स भरने में चूक पर सुधार का मौका दिया जाएगा. अब आईटीआर भरने में गड़बड़ी हुई तो दो साल तक सुधार करने का मौका मिलेगा.